आम नागरिकों और कानून प्रवर्तन अधिकारियों के खिलाफ हमलों की चीन ने निंदा की

2024-06-24 18:20:02

 24 जून को चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में रिपोर्टर ने सवाल पूछा कि रिपोर्ट के अनुसार 23 तारीख को रूस के दागिस्तान गणराज्य के माखचकाला और डर्बेंट शहरों में दो ऑर्थोडॉक्स चर्च, एक आराधनालय और एक पुलिस चौकी पर हमला किया गया, जिसमें 15 लोग मारे गए और जवाबी कार्रवाई में 6 आतंकवादियों को मार गिराया गया। रूसी संघीय जांच समिति के दागिस्तान गणराज्य के जांच ब्यूरो ने इसे आतंकवादी हमले के रूप में इस की जांच शुरू की है। इस पर चीन की क्या टिप्पणी है?

   चीनी प्रवक्ता ने कहा कि हमने संबंधित रिपोर्ट को नोट किया है। चीन सभी प्रकार के आतंकवादी कृत्यों का विरोध करता है, आम नागरिकों और कानून प्रवर्तन अधिकारियों के खिलाफ हिंसक हमलों की निंदा करता है। चीन ने मृतकों के प्रति गहरा शोक प्रकट किया और घायलों और मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम