30वां पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला संपन्न हुआ

2024-06-24 10:40:39

30वां पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला 23 जून को संपन्न हुआ। आंकड़ों के अनुसार, चीन और विदेशी देशों के बीच कुल 2,100 कॉपीराइट व्यापार समझौते हुए हैं, जिनमें बच्चे, सामाजिक विज्ञान और साहित्य शीर्ष तीन निर्यात श्रेणियां हैं।

दुनिया के दूसरे सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले के रूप में, इस पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले ने कॉपीराइट व्यापार में फलदायी परिणाम प्राप्त किए हैं। जिसमें 71 देशों और क्षेत्रों, 1,600 चीनी और विदेशी प्रदर्शकों और 2.2 लाख चीनी और विदेशी पुस्तकों ने प्रदर्शनी में भाग लिया। इस के अलावा, 1,000 से अधिक सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की गई हैं, पुस्तक मेले में कुल आगंतुकों की संख्या लगभग 3 लाख है।

बता दें कि पुस्तक मेला में, चीन की उत्कृष्ट पारंपरिक संस्कृति और तकनीकी नवाचार जैसे क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री को अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन संगठनों द्वारा पसंद किया गया और यह चीन-विदेशी कॉपीराइट सहयोग की मुख्य सामग्री बन गई।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम