चीन ने थाईवान को हथियारों की बिक्री में शामिल संस्थाओं और प्रबंधकों के खिलाफ जवाबी कदम उठाए

2024-06-24 18:23:01

  चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने 24 जून को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका द्वारा चीन के थाईवान क्षेत्र को हथियारों की बिक्री गंभीर रूप से एक-चीन सिद्धांत और तीन चीन-अमेरिका संयुक्त विज्ञप्तियों का उल्लंघन करती है, चीन के आंतरिक मामलों में गंभीर रूप से हस्तक्षेप करती है और चीन की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाती है। चीन ने कानून के अनुसार थाईवान को हथियारों की बिक्री में शामिल संबंधित कॉर्पोरेट संस्थाओं और वरिष्ठ प्रबंधकों के खिलाफ जवाबी कदम उठाए।

   21 तारीख को चीनी विदेश मंत्रालय ने लॉकहीड मार्टिन संस्थाओं और वरिष्ठ प्रबंधकों के खिलाफ जवाबी कदम उठाने के अपने फैसले की घोषणा की।

   चीनी प्रवक्ता ने संबंधित सवालों का जवाब देते हुए कहा कि थाईवान मुद्दा चीन के हितों का मूल है और चीन-अमेरिका संबंधों में पहली दुर्गम लाल रेखा है। किसी भी देश, संगठन या व्यक्ति को चीन की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा के लिए चीनी सरकार और लोगों के दृढ़ संकल्प, दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूत क्षमता को कम नहीं आंकना चाहिए।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम