ख़ास चर्चा: चीन में योग को लेकर काफ़ी ज़्यादा क्रेज़
2024-06-22 15:24:57
पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। भारत समेत कई देशों में योग को लेकर काफ़ी क्रेज़ देखने को मिल रहा है, खास तौर पर चीन में। इसके पीछे क्या वजह है, और योग किस तरह से चीन-भारत संबंध में एक सेतु की भूमिका निभा सकता है, हम चीन की राजधानी बीजिंग में योग सिखाने वाले भारतीय गुरु आशीष बहुगुणा से जानेंगे। देखिए ये ख़ास चर्चा….