वांग शाओहोंग ने व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय औषधि नीति कार्यालय के निदेशक से मुलाकात की

2024-06-21 10:46:54

 चीनी स्टेट कांसुलर, राष्ट्रीय मादक द्रव्य नियंत्रण आयोग के निदेशक वांग शाओहोंग ने 20 जून को पेइचिंग में व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय औषधि नीति कार्यालय के निदेशक गुप्ता से मुलाकात की।

   वांग शाओहोंग ने कहा कि पिछले वर्ष से दोनों पक्षों ने दोनों राष्ट्राध्यक्षों द्वारा संपन्न महत्वपूर्ण सहमति को गहराई से लागू किया है और नशीली दवाओं के नियंत्रण और अवैध अप्रवासी प्रत्यावर्तन जैसे क्षेत्रों में कई दृश्यमान परिणाम प्राप्त किए हैं। चीन आपसी सम्मान, मतभेदों के प्रबंधन और आपसी लाभ वाले सहयोग के आधार पर अमेरिका के साथ नशीली दवाओं के नियंत्रण के क्षेत्र में द्विपक्षीय और बहुपक्षीय आदान-प्रदान और सहयोग को लगातार मजबूत चाहता है। उन्हें आशा है कि अमेरिका चीन के साथ मिलकर चीन की चिंताओं पर ध्यान देगा और प्रभावी ढंग से इसे हल करेगा और व्यावहारिक सहयोग परिणामों के साथ दोनों देशों की जनता की भलाई को बढ़ाएगा।

   दोनों पक्ष संबंधित मुद्दों पर संपर्क जारी रखने पर सहमत हुए।

(वनिता)

  

रेडियो प्रोग्राम