चीन ने जापान द्वारा चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाये जाने पर कड़ा असंतोष जताया

2024-06-21 19:25:38

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 21 जून को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ने उन रिपोर्टों पर गौर किया है कि जापान चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहा है, और इस पर कड़ा असंतोष और कड़ा विरोध व्यक्त करता है।

लिन च्येन के अनुसार चीन उन एकतरफा प्रतिबंधों का दृढ़ता से विरोध करता है जिनका अंतर्राष्ट्रीय कानून में कोई आधार नहीं है। चीन समानता और पारस्परिक लाभ के आधार पर रूस के साथ सामान्य आर्थिक और व्यापारिक सहयोग करता है। यह चीन का वैध अधिकार है और इसमें बाहरी हस्तक्षेप या इसे बर्बाद नहीं किया जा सकता।

रनआईच्याओ के मामले पर लिन च्येन ने कहा कि फिलीपींस ने गुप्त रूप से रनआईच्याओ के समुद्रतट पर अवैध रूप से खड़े युद्धपोंत को मजबूत किया। फिलीपींस की कार्रवाइयों ने चीन की संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन किया। चीन इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा और कानूनों और नियमों के अनुसार दृढ़ता से जवाब देगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम