चीन ने अमेरिका से थाइवान को हथियार बेचने का गलत फैसला वापस लेने का आग्रह किया

2024-06-20 19:26:52

20 जून को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने नियमित संवाददाता सम्मेलन की अध्यक्षता की।

रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने एक बयान जारी कर कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने थाइवान को हथियारों और संबंधित उपकरणों की कुल लगभग 36 करोड़ अमेरिकी डॉलर की दो बिक्री के साथ-साथ प्रशिक्षण सेवाओं के प्रावधान को मंजूरी दे दी है।

इसकी चर्चा में लिन च्येन ने कहा कि चीन के निरंतर विरोध और गंभीर अभ्यावेदन को नजरअंदाज करते हुए, अमेरिका ने एक बार फिर चीन के थाइवान क्षेत्र को हथियार बेचे। जिसने एक-चीन सिद्धांत और तीन चीन-अमेरिका संयुक्त विज्ञप्तियों, विशेष रूप से "17 अगस्त" विज्ञप्ति के प्रावधानों का गंभीर रूप से उल्लंघन किया है, चीन की संप्रभुता और सुरक्षा हितों का गंभीर उल्लंघन किया है। इसने चीन-अमेरिका संबंधों और थाइवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है, और "थाइवान स्वतंत्रता" अलगाववादी ताकतों को एक गंभीर गलत संकेत भेजा है। चीन इसकी कड़ी निंदा करता है और इसका कड़ा विरोध करता है।

लिन च्येन के अनुसार थाइवान मुद्दा चीन के मूल हितों का केंद्र और चीन-अमेरिका संबंधों में पहली दुर्गम लाल रेखा है। चीन राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा के लिए दृढ़ और शक्तिशाली कदम उठाएगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम