तिब्बती मामले पूरी तरह से चीन के आंतरिक मामले हैं: चीनी विदेश मंत्रालय

2024-06-18 19:14:17

खबर है कि अमेरिकी सांसद दलाई लामा से मिलेंगे और अमेरिका तिब्बत संबंधी विधेयक पारित करेगा। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 18 जून को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तिब्बती मामले पूरी तरह से चीन के आंतरिक मामले हैं, इनमें बाहरी ताकतों के हस्तक्षेप की अनुमति नहीं है।

लिन च्येन ने कहा कि जैसा कि हम सभी जानते हैं, 14वें दलाई लामा पूर्णतः धार्मिक व्यक्ति नहीं हैं। बल्कि, वह एक राजनीतिक निर्वासित व्यक्ति हैं जो धर्म की आड़ में चीन विरोधी अलगाववादी गतिविधियों में संलग्न हैं। हम अमेरिका से दलाई लामा गुट की चीन विरोधी और अलगाववादी प्रकृति को पूरी तरह से पहचानने, तिब्बत से संबंधित मुद्दों पर अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करने, उनके साथ किसी भी प्रकार के संपर्क से बचने और बाहरी दुनिया को गलत जानकारी भेजने से रोकने का आग्रह करते हैं। तिब्बत प्राचीन काल से ही चीन का हिस्सा रहा है। तिब्बती मामले पूरी तरह से चीन के आंतरिक मामले हैं और इसमें किसी भी बाहरी हस्तक्षेप की अनुमति नहीं है। किसी भी व्यक्ति या किसी भी ताकत द्वारा तिब्बत को बाधित करके चीन को रोकने और दबाने का कोई भी प्रयास कभी सफल नहीं होगा।

लिन च्येन ने कहा कि चीन अमेरिका से तिब्बत को चीन के हिस्से के रूप में मान्यता देने की अपनी प्रतिबद्धता का पालन करने, तिब्बती स्वतंत्रता का समर्थन न करने और उपर्युक्त विधेयक पर हस्ताक्षर न करने का आग्रह करता है। चीन अपनी संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की दृढ़ता से रक्षा के लिए दृढ़ और प्रभावी कदम उठाएगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम