चीनी वित्त मंत्रालय ने सूखे की रोकथाम व आपदा राहत के लिये 44.3 करोड़ युआन किए जारी

2024-06-18 18:28:41

हाल ही में, चीनी वित्त मंत्रालय ने चीनी कृषि और ग्रामीण मामला मंत्रालय के साथ मिलकर कृषि उत्पादन के लिए आपदा रोकथाम और राहत कोष में 44.3 करोड़ युआन आवंटित किए। यह राशि सूखे की रोकथाम और आपदा की रोकथाम व राहत आदि संबंधित कार्य करने के लिए हबेई, शानशी, च्यांग्सू, आन्ह्वेई , शानतोंग, हनान और शैनशी सहित सात प्रांतों में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का समर्थन करेगी। यह कोष आपदाग्रस्त क्षेत्रों में कृषि सूखा-प्रतिरोधी उपायों के लिए सब्सिडी प्रदान करने, ग्रीष्मकालीन रोपण के समय पर कार्यान्वयन को बढ़ाने, ग्रीष्मकालीन रोपण की सुचारू प्रगति सुनिश्चित करने और शरद ऋतु अनाज उत्पादन के लिए एक ठोस नींव रखने में मदद करेगा।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम