गर्मी का कहर, कैसे बचा जाए!
हमने देखा है कि भारत समेत कई देशों में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वैज्ञानिकों की माने तो गर्मी की एक वजह है अल नीनो इफेक्ट...ये नाम आपने कई बार सुना होगा, जिसके कारण वैश्विक स्तर पर मौसम का मिजाज बदल रहा है।
अल नीनो को आसान शब्दों में ऐसे समझा जा सकता है... कि जब दुनिया के सबसे बड़े महासागर प्रशांत महासागर के कई इलाकों में समुद्र का तापमान बढ़ता है, तो इससे चलने वाली गर्म हवाएं पूरी दुनिया के मौसम को गर्म कर देती है। अल नीनो की यह साइकिल 2023 में शुरू हुई थी और इसका असर जून 2024 तक रहने के आसार हैं।
इस कारण गर्मी का मौसम बहुत ज़्यादा गर्म रहने की उम्मीद है, जिससे हीट स्ट्रोक का ख़तरा बढ़ जाता है। इस मौसम में स्वस्थ रहने के लिए कई तरह के उपाय किए जाने के बावजूद, हीट स्ट्रोक की घटनाएँ अक्सर होती रहती हैं।
ऐसा क्यों होता है, इससे बचने के लिए क्या सावधानी बरतनी चाहिए और हीट स्ट्रोक का सबसे ज़्यादा ख़तरा किसे है? इन विषयों पर सीएमजी संवाददाता अखिल पाराशर ने दिल्ली के बीआर हेल्थकेयर अस्पताल के डॉ. आकाश गोयल से विस्तार से चर्चा की। देखिए यह खास चर्चा....