किर्गिस्तान को निर्यात की गयी चीन के सबसे बड़े बस ऑर्डर की डिलीवरी

2024-06-14 15:05:56

13 जून को, 30 नई ऊर्जा बसें सीमा शुल्क निकासी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद चीन और किर्गिस्तान के बीच टोरुगार्ट पोर्ट से किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक के लिए रवाना की गयीं। यह किर्गिस्तान को निर्यात किए जाने वाले चीन के सबसे बड़े बस ऑर्डर के लिए वितरित बसों का आखिरी बैच है।

20 मई 2023 को, चीन-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान बसों के इस बैच को किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सादिर जापारोव ने चीनी कंपनियों से ऑर्डर किया था। इनका उपयोग मुख्य रूप से किर्गिस्तान की मौजूदा ईंधन वाली बसों को बदलने के लिए किया जा रहा है, जिनसे शहरी यातायात प्रदूषण की समस्याओं को हल करने में मदद मिलेगी। यह हाल के वर्षों में किर्गिस्तान की सबसे बड़ी आजीविका परियोजना है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम