तिंग श्वेश्यांग पांचवें चीन-ईयू पर्यावरण और जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे

2024-06-14 18:42:44

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 14 जून को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी कि चीन और यूरोपीय संघ की सहमति और लक्ज़मबर्ग के उप प्रधानमंत्री ज़ेवियर बेटेल के निमंत्रण पर, चीनी उप प्रधानमंत्री तिंग श्वेश्यांग 17 से 21 जून तक ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ मुख्यालय में आयोजित पांचवें चीन-ईयू पर्यावरण और जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और लक्ज़मबर्ग का दौरा करेंगे।

प्रवक्ता के मुताबिक, चीन हमेशा चीन-ईयू संबंधों को रणनीतिक और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देखता है, और यूरोप को देश की कूटनीति की महत्वपूर्ण दिशा और चीनी शैली के आधुनिकीकरण की प्राप्ति में महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में मानता है। चीन और यूरोपीय संघ व्यापक साझा हितों और हरित विकास के क्षेत्र में सहयोग के लिए विशाल स्थान साझा करते हैं, और दोनों पक्ष अच्छी बातचीत और सहयोग बनाए रखते हैं।

वहीं, लक्ज़मबर्ग के दौरे पर प्रवक्ता लिन च्येन ने कहा कि यात्रा के दौरान तिंग श्वेश्यांग लक्ज़मबर्ग के नेताओं से मुलाकात करेंगे और दूसरे चंगचो-लक्ज़मबर्ग "हवाई रेशम मार्ग" अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंच में भाग लेंगे।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम