चीन उच्च गुणवत्ता वाले विकास का लाभ दुनिया के साथ साझा करना चाहता है- प्रवक्ता

2024-06-13 17:31:56

रिपोर्टों के अनुसार, विश्व बैंक ने हाल ही में नवीनतम "वैश्विक आर्थिक आउटलुक" जारी किया, जिसमें 2024 में चीन की आर्थिक वृद्धि का अनुमान 4.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.8 प्रतिशत तक कर दिया गया है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 13 जून को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में इसके बारे में कहा कि चीन उच्च गुणवत्ता वाले विकास का लाभ दुनिया के साथ साझा करना चाहता है ताकि हाथ मिलाकर विश्व की आधुनिकीकरण प्रक्रिया के सतत विकास को बढ़ावा दिया जा सके।

उन्होंने कहा कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और वैश्विक अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होने के नाते, विश्व आर्थिक विकास में चीनी अर्थव्यवस्था का योगदान लंबे समय से उच्च बना हुआ है। विश्व अर्थव्यवस्था की बहाली को बढ़ावा देने में चीन की अर्थव्यवस्था की निरंतर और स्थिर वृद्धि की बहुत बड़ी भूमिका है।

उधर, यूरोपीय आयोग ने 12 जून को सब्सिडी-रोधी जांच पर प्रारंभिक निर्णय का खुलासा किया, और 4 जुलाई से चीन से आयातित इलेक्ट्रिक वाहनों पर 17.4 प्रतिशत से 38.1 प्रतिशत तक अस्थायी सब्सिडी-रोधी कर लगाने की योजना बनाई।

इसकी चर्चा करते हुए प्रवक्ता लिन च्येन ने यूरोपीय संघ से अपनी गलत प्रथाओं को तुरंत ठीक करने और चीन-यूरोपीय संघ के बीच आपसी विश्वास, संवाद और सहयोग को नुकसान पहुंचाने से बचने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि संबंधित जांच एक विशिष्ट संरक्षणवादी कार्य है जो वस्तुनिष्ठ तथ्यों और डब्ल्यूटीओ नियमों की अनदेखी करता है। यह इतिहास की प्रवृत्ति के खिलाफ है और इससे न केवल दूसरों को, बल्कि खुद को भी नुकसान होगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम