शी चिनफिंग ने चीनी विज्ञान अकादमी के अकादमीशियन प्रोफेसर याओ छिची को जवाबी पत्र भेजा

2024-06-12 16:02:20

हाल ही में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीनी विज्ञान अकादमी के अकादमीशियन और छिंगहुआ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर याओ छिची के एक पत्र का जवाब देकर उन्हें स्नेहपूर्ण अभिवादन दिया और हार्दिक आशा व्यक्त की।

शी चिनफिंग ने अपने जवाबी पत्र में कहा कि आप बीस वर्षों तक पढ़ाने के लिए चीन लौटे हैं। आपने अपनी देशभक्ति को देश की सेवा की यात्रा में बदल दिया है। आपने छिंगहुआ विश्वविद्यालय में कड़ी मेहनत के साथ खुद को शिक्षण में समर्पित किया है और वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार में प्रचुर परिणाम प्राप्त किए हैं। मैं आपको हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

शी चिनफिंग ने जोर देकर कहा कि मुझे आशा है कि आप अपने प्रारंभिक इरादा व मिशन पर कायम रहेंगे, अपनी श्रेष्ठता को उजागर कर सभी का नेतृत्व करते हुए नवीन प्रतिभाओं के स्वतंत्र प्रशिक्षण मॉडल की तलाश करेंगे, अंतः विषय और अत्याधुनिक नवाचार को बढ़ावा देंगे, उच्च स्तरीय प्रतिभा प्रशिक्षण और वैज्ञानिक व तकनीकी नवाचार आधार बनाएंगे, और उच्च स्तरीय वैज्ञानिक व तकनीकी आत्मनिर्भरता प्राप्त करने, एक सशक्त शैक्षिक व तकनीकी देश बनाने में योगदान देंगे।

बता दें कि याओ छिची ने लंबे समय तक अमेरिकी विश्वविद्यालयों में पढ़ाया था। 2004 में, वे चीन वापस लौटकर छिंगहुआ विश्वविद्यालय में एक पूर्णकालिक शिक्षक बने। अभी वे छिंगहुआ विश्वविद्यालय के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्कूल के डीन और क्रॉस-इंफॉर्मेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट के डीन हैं। हाल ही में, उन्होंने शी चिनफिंग को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने चीन लौटकर 20 वर्षों तक पढ़ाने, प्रतिभा की खेती, वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार पर रिपोर्ट दी। (मीनू)

रेडियो प्रोग्राम