अमेरिका का शिनच्यांग से चीन को नियंत्रित करने का भयावह इरादा उजागर है:चीनी विदेश मंत्रालय

2024-06-12 17:23:44

शिनच्यांग से संबंधित झूठ के आधार पर अमेरिका द्वारा चीनी कंपनियों को प्रतिबंध सूची में शामिल करने के जवाब में, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 12 जून को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका के कदम ने चीन के आंतरिक मामलों में गंभीर रूप से हस्तक्षेप किया, बाजार की सामान्य व्यवस्था को गंभीर रूप से बाधित किया, और अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी मानदंडों का गंभीर उल्लंघन किया। उसकी असलियत शिनच्यांग में तथाकथित "मजबूर बेरोजगारी" पैदा करना और मानवाधिकारों के नाम पर शिनच्यांग के लोगों के अस्तित्व, रोजगार और विकास के अधिकारों को नुकसान पहुंचाना है। उसका शिनच्यांग से चीन को नियंत्रित करने का भयावह इरादा स्पष्ट और उजागर है।

रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने 11 जून को बयान जारी कर उइगुर जाति के लोगों को काम करने के लिए मजबूर करने के नाम पर तीन चीनी कंपनियों को "उइगुर जबरन श्रम रोकथाम संस्था सूची" में जोड़ा और उनके उत्पादों के आयात पर रोक लगा दी।

लिन च्येन ने कहा कि अमेरिका ने एक बार फिर शिनच्यांग से संबंधित झूठी कहानियां गढ़ीं और फैलाईं, मानवाधिकारों की आड़ में चीनी कंपनियों पर अवैध प्रतिबंध लगाए। चीन इसका कड़ा विरोध करता है और कड़ी निंदा करता है।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम