चीन सभ्यताओं के आदान-प्रदान और विश्व शांति व विकास को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करने को तैयार है

2024-06-11 18:23:11

7 जून को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र ने सर्वसम्मति से "सभ्यताओं के बीच संवाद के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस" की स्थापना के लिए चीन का प्रस्ताव पारित किया। इस बारे में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 11 जून को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ संयुक्त राष्ट्र महासभा के उपर्युक्त प्रस्ताव को सक्रिय रूप से लागू करने और सभ्यताओं के बीच आदान-प्रदान और आपसी सीख को बढ़ाने और विश्व शांति व विकास को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास करने को तैयार है।

लिन च्येन ने कहा कि आज, विभिन्न देशों और क्षेत्रों में आधुनिकीकरण के अलग-अलग रास्ते हैं, जो समृद्ध, विविध और दीर्घकालिक सभ्यतागत विरासत में निहित हैं। आज, जब सभी देशों का भविष्य और नियति आपस में घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए हैं, तो विभिन्न सभ्यताओं का समावेशी सह-अस्तित्व, आदान-प्रदान और आपसी सीख मानव समाज की आधुनिकीकरण प्रक्रिया को बढ़ाने में अपूरणीय भूमिका निभाते हैं। इस प्रस्ताव को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से उत्साहजनक प्रतिक्रिया और व्यापक समर्थन मिला है। संयुक्त राष्ट्र के अधिकांश सदस्य देशों ने इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए हस्ताक्षर किए और संयुक्त राष्ट्र सभ्यता गठबंधन व यूनेस्को जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने इस प्रस्ताव की अत्यधिक सराहना की और इसके महत्व को पूरी तरह से स्वीकार किया। (मीनू)

रेडियो प्रोग्राम