टीकाकरण अभियान में चीन ने हासिल की बड़ी प्रगति

2024-06-09 17:57:35

चीन सरकार पिछले कई वर्षों से अपने नागरिकों के स्वास्थ्य पर काफी ध्यान दे रही है। इसके साथ ही बार-बार जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। आमतौर पर कहा जाय तो चीन में लोग अपनी हेल्थ का बहुत ध्यान रखते हैं। इसके साथ ही सरकार विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए बच्चों के स्वास्थ्य पर भी फोकस करती है। टीकाकरण अभियान उनमें से एक है, जिसके तहत पूरे देश में टीकाकरण किया जाता है।

गौरतलब है कि चीन में अस्सी के दशक की शुरुआत में खुले द्वार की नीति लागू होने के बाद हर क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन देखा गया है। हेल्थ सेक्टर भी उनमें से एक है। ध्यान रहे कि कुछ समय पहले विश्व टीकाकरण सप्ताह मनाया गया। चीन ने टीकाकरण को लेकर काफी प्रगति हासिल की है। विशेषज्ञों के मुताबिक 1978 में चीन ने राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम (एनआईपी) की शुरुआत की थी, तब से टीकाकरण में काफी प्रगति हासिल हुई है।

बताया जाता है कि चीनी राष्ट्रीय रोग नियंत्रण एवं रोकथाम प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि चीन में अनिवार्य आधार पर स्कूली बच्चों के बीच सरकार द्वारा समर्थित निःशुल्क टीकों की टीकाकरण दर 90 फीसदी से अधिक बनी हुई है। माना जा रहा है कि इससे कई टीका-निवारणीय संक्रामक रोग चीन के इतिहास में सबसे कम स्तर पर आ गए हैं। जो कि बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है।

इतना ही नहीं, पिछले कुछ वर्षों में, चीन ने हेपेटाइटिस बी वायरस की व्यापकता दर को प्रभावी ढंग से कम किया है। जबकि लोकप्रिय टीकाकरण और एंटी-वायरस उपचार के माध्यम से हेपेटाइटिस बी संक्रमण के लगभग 50 मिलियन पुराने मामलों की रोकथाम की है।

चीन ने राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रांतीय, नगरपालिका और काउंटी स्तर तक टीकाकरण के लिए एक निगरानी और प्रबंधन व्यवस्था की स्थापना की है, साथ ही काउंटी, टाउनशिप और गांवों तक पहुंचने वाला एक टीकाकरण सेवा नेटवर्क भी तैयार किया है।

वहीं टीकाकरण अभियान के तहत देश भर में 15 बीमारियों के लिए 14 टीके निःशुल्क रूप से प्रदान किए जाते हैं। जबकि कुछ प्रांतों ने राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के टीकों को शामिल करने के लिए सूची का विस्तार किया है।

इतना ही नहीं, चीनी निर्मित टीके वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं, क्योंकि वे अन्य देशों में भी लगाए जा रहे हैं। अब तक छह चीनी कंपनियों द्वारा बनाए गए 10 वैक्सीन उत्पादों को विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से मान्यता मिल चुकी है।  

चीन के संबंधित विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के शीर्ष-स्तरीय डिजाइन में सुधार करने, टीकाकरण सेवा प्रणाली को मजबूत करने और टीकाकरण दर को बढ़ावा देने के लिए सूचना कनेक्टिविटी और साझाकरण को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इससे जाहिर होता है कि चीन ने टीकाकरण के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगायी है, यह देश के बच्चों को विभिन्न संक्रामक रोगों से बचाने में अहम भूमिका निभा रहा है। यह विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में हासिल की गयी सफलता को भी दर्शाता है। चीन न केवल अपने देश में टीकाकरण अभियान चला रहा है, बल्कि अन्य देशों को भी टीके निर्यात किए जा रहे हैं।

(अनिल पांडेय)

रेडियो प्रोग्राम