आधिपत्य और स्वार्थ की पूर्ति का एक उपकरण बन गया है "अमेरिका का मानवाधिकार":चीनी विदेश मंत्रालय

2024-06-08 15:59:55

7 जून को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में चीनी प्रवक्ता ने संबंधित सवालों का जवाब देते हुए कहा कि "अमेरिका का मानवाधिकार" अमेरिका के आधिपत्य और स्वार्थी हितों की पूर्ति का एक उपकरण बन गया है।

   रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख़ हसीना ने बांग्लादेश स्थित फिलिस्तीनी राजदूत से मुलाकात के दौरान कहा कि "पश्चिमी देश हमेशा मानवाधिकारों के बारे में बात करते हैं, लेकिन वे फिलिस्तीनी मानवाधिकारों के उल्लंघन और निर्दोष लोगों की हत्या के प्रति उदासीन और चुप हैं।"

   चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन ने संबंधित रिपोर्टों पर ध्यान दिया है। लंबे समय से अमेरिका ने "मानवाधिकार" की आड़ में अन्य देशों के आंतरिक मामलों में मनमाने ढंग से हस्तक्षेप किया है, जबकि फिलिस्तीनी लोगों की दुर्दशा पर आंखें मूंद ली हैं।"अमेरिका का मानवाधिकार" अमेरिका के आधिपत्य और स्वार्थी हितों की पूर्ति का एक उपकरण बन गया। चीन फ़िलिस्तीन को संयुक्त राष्ट्र का पूर्ण सदस्य बनने का समर्थन करता है और आशा करता है कि फ़िलिस्तीन मुद्दे का शीघ्र ही व्यापक, न्यायसंगत और स्थायी समाधान किया जाएगा।

   चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन बांग्लादेश समेत विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर युद्धविराम को बढ़ावा देने और गाज़ा में युद्ध को समाप्त करने और मध्य पूर्व में दीर्घकालिक शांति और स्थिरता हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहता है, ताकि संयुक्त रूप से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की रक्षा की जा सके।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम