शी चिनफिंग ने ब्राजील के उप राष्ट्रपति से भेंट की

2024-06-07 20:05:12

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 7 जून को पेइचिंग में ब्राजील के उप राष्ट्रपति गेराल्डो अल्कमिन से मुलाकात की।शी चिनफिंग ने बल दिया कि दोनों पक्षों को निरंतर रणनीतिक समन्वय मजबूत कर चीन-ब्राजील मित्रता में नये युग के विषय शामिल करने चाहिए।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और ब्राजील अच्छे दोस्त और साझेदार हैं।वर्तमान में विश्व अभूतपूर्व बदलाव से गुजर रहा है। बड़े विकासशील देश और अहम नवोदित बाज़ार देश के नाते चीन और ब्राजील के व्यापक समान रणनीतिक हित हैं। दोनों देशों के संबंध द्विपक्षीय दायरे को पार कर गये हैं ,जो विकासशील देशों की एकता व सहयोग और विश्व शांति व स्थिरता के लिए रोल मॉडल का महत्व रखता है।

शी चिंगफिंग ने कहा कि चीन ब्राजील के साथ परंपरागत क्षेत्रों का सहयोग मजबूत कर हरित अर्थव्यवस्था ,डिजिटल अर्थव्यवस्था ,नवाचार आदि नये क्षेत्रों का सहयोग बढ़ाने और एक  साथ बेल्ट एंड रोड निर्माण और ब्राजील की विकास रणनीति के जुड़ाव को मजबूत करना चाहिए।

अल्कमिन ने कहा कि ब्राजील चीन के साथ विकास रणनीतिक के जुड़ाव को मजबूत करने को तैयार है। ब्राजील अधिक चीनी उद्यमों के निवेश का स्वागत करता है। दोनों पक्षों में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम