दूसरा चीन-ब्राजील गरीबी उन्मूलन और ग्रामीण पुनरुद्धार मंच आयोजित

2024-06-05 11:07:15

दूसरा चीन-ब्राजील गरीबी उन्मूलन और ग्रामीण पुनरुद्धार मंच 4 जून को पेइचिंग में आयोजित हुआ। सीपीसी केंद्रीय समिति के अंतर्राष्ट्रीय विभाग के निदेशक ल्यू च्येनछाओ, ब्राज़ील के सामाजिक विकास मंत्री वेलिंगटन डायस, ब्राज़ील के ग्रामीण विकास मंत्री पॉल टेक्सेरा, और कृषि संबंधी क्षेत्रों में दोनों देशों के 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

ल्यू च्येनछाओ ने कहा कि पिछले साल, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला ने सफलतापूर्वक मुलाकात की और संयुक्त रूप से नए युग में द्विपक्षीय संबंधों का नया भविष्य खोलने का मार्ग प्रशस्त किया, जिससे दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने में मजबूत प्रेरणा मिली। चीन ब्राजील के साथ दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच संपन्न सहमति को लागू करने, विकास रणनीतियों के संयोजन को मजबूत करने, विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को बढ़ाने, अंतर-पार्टी आदान-प्रदान को मजबूत करने, गरीबी उन्मूलन और ग्रामीण पुनरुद्धार में अनुभवों के आदान-प्रदान को गहरा करने और लोगों की भलाई करने को तैयार है।

ब्राजील ने आशा व्यक्त की कि वर्तमान मंच के माध्यम से, वह गरीबी उन्मूलन और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में चीन के साथ अनुभव का आदान-प्रदान करेगा, कृषि सहयोग की निहित शक्ति बढ़ाएगा, कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी नवाचार को बढ़ाएगा, और जलवायु परिवर्तन व खाद्य सुरक्षा समेत क्षेत्रों में आम चुनौतियों का समान मुकाबला करेगा, ताकि ब्राजील-चीन संबंधों में अधिक प्रगति को बढ़ावा दिया जा सके। (मीनू)

रेडियो प्रोग्राम