"थाईवान स्वतंत्रता" की अलगाववादी ताकतों को गलत संकेत भेजना बंद करे अमेरिका:चीनी विदेश मंत्रालय

2024-06-05 18:17:44

 5 जून को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में रिपोर्टर ने थाईवान जलडमरूमध्य की स्थिति से संबंधित अमेरिकी टिप्पणियों के बारे में सवाल पूछा। जिसके जवाब में चीनी प्रवक्ता ने कहा कि थाईवान चीन की प्रादेशिक भूमि का अभिन्न हिस्सा है। थाईवान का मुद्दा पूरी तरह से चीन का आंतरिक मामला है और थाईवान का मुद्दा किसी भी बाहरी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करता है। कोई भी दबाव या धमकी राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने की चीनी सरकार और लोगों के दृढ़ संकल्प, दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूत क्षमता को हिला नहीं सकती है।

  थाईवान जलडमरूमध्य की वास्तविक स्थिति यह है कि थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तट एक ही चीन के हैं, और थाईवान चीन की प्रादेशिक भूमि का एक अविभाज्य हिस्सा है। हम अमेरिका से "थाईवान स्वतंत्रता" अलगाववादी ताकतों की प्रकृति और महत्वाकांक्षाओं को पहचानने, एक-चीन सिद्धांत और तीन चीन-अमेरिका संयुक्त विज्ञप्तियों का ईमानदारी से पालन करने, "थाईवान स्वतंत्रता" का समर्थन नहीं करने, थाईवान को हथियार देना बंद करने और किसी भी तरह से "थाईवान स्वतंत्रता"  अलगाववादी ताकतों को कोई गलत संकेत भेजने से रोकने की अपनी प्रतिबद्धता का पालन करने का आग्रह करते हैं।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम