क्लॉडिया शिनबाम को मेक्सिको की राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय ने बधाई दी

2024-06-04 17:36:30

 

चीन मेक्सिको के राष्ट्रपति के रूप में सुश्री क्लाउडिया शिनबाम के चुनाव पर ईमानदारी से बधाई देता है और मैक्सिकन सरकार के साथ मिलकर द्विपक्षीय संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाना चाहता है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने 4 जून को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

   मेक्सिको के आम चुनाव के मतदान परिणामों के अनुसार सत्तारूढ़ गठबंधन के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार शेनबाम को मेक्सिको के नए राष्ट्रपति के रूप में चुना गया।

   इस पर चीनी प्रवक्ता ने कहा कि मेक्सिको लैटिन अमेरिका का एक प्रमुख देश और एक महत्वपूर्ण नवोदित बाज़ार देश है। दोनों राष्ट्राध्यक्षों के रणनीतिक मार्गदर्शन में चीन-मेक्सिको संबंध के विकास की अच्छी स्थिति बनी रही है, आपसी राजनीतिक विश्वास गहरा जा रहा है, व्यवहारिक सहयोग की बड़ी उपलब्धियां हासिल हुईं, लोगों के बीच और सांस्कृतिक आदान-प्रदान सक्रिय है और बहुपक्षीय सहयोग घनिष्ठ है। चीन हमेशा रणनीतिक ऊंचाई और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से मेक्सिको के साथ संबंधों के विकास को देखता है। चीन मैक्सिकन सरकार के साथ मिलकर दोनों देशों की विकास रणनीतियों के बीच तालमेल को मजबूत करना, चीन-मेक्सिको सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी संबंध के अर्थ को लगातार समृद्ध करना और दोनों देशों के बीच संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाना चाहता है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम