एशिया व प्रशांत क्षेत्र में बंद हुए छोटे गुट का डटकर विरोध करता है चीन:चीनी विदेश मंत्रालय

2024-06-03 19:01:04

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 3 जून को आयोजित नियमित प्रेस वार्ता में संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि अमेरिका,जापान और दक्षिण कोरिया त्रिपक्षीय रक्षा मंत्री बैठक और उप विदेश मंत्री वार्ता के ज़रिये कथित हिंद प्रशांत रणनीति बनायी गयी और थाईवान सवाल पर गैर जिम्मेदार टिप्पणी कर चीन के आंतरिक मामले में दखल दिया गया,दक्षिण चीन सागर सवाल पर चीन पर निराधार आरोप लगाया और चीन तथा पड़ोसी देशों के संबंधों में फूट डालने की कुचेष्टा की गई। चीन इसका डटकर विरोध करता है।

माओ निंग ने कहा कि चीन गुट-राजनीति का डटकर विरोध करता है और एशिया व प्रशांत क्षेत्र में बंद हुए और दूसरे का बहिष्कार करने वाले छोटे गुट का डटकर विरोध करता है।

उन्होंने कहा कि थाईवान मुद्दा चीन का आंतरिक मामला है,जिसमें किसी बाहरी शक्ति के हस्तक्षेप की कतई अनुमति नहीं दी जाती है।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम