हांगकांग से संबंधित वीजा प्रतिबंधों की अमेरिकी घोषणा पर चीन की प्रतिक्रिया

2024-06-03 19:09:52

 

 यदि अमेरिका चीन सरकार और हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार के अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाता है, तो चीन दृढ़ता से जवाबी हमला करेगा। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने 3 जून को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

   हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने "राज्य सत्ता को नष्ट करने की साजिश के अपराध" में शामिल कुछ व्यक्तियों पर हांगकांग अदालत के कानूनी फैसले के संबंध में एक बयान जारी किया और चीन सरकार और हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार के अधिकारियों पर नए वीज़ा प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।

   इस पर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका जानबूझकर "एक देश, दो व्यवस्थाओं" की नीति पर हमला करता है, हांगकांग के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को धूमिल करता है, हांगकांग के लोकतंत्र और स्वतंत्रता के बारे में गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी करता है, हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की न्यायपालिका में हस्तक्षेप करता है और अंधाधुंध वीजा प्रतिबंध लगाता है। संबंधित कार्रवाई ने चीन के आंतरिक मामलों में स्पष्ट रूप से हस्तक्षेप किया और अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी मानदंडों का उल्लंघन किया। चीन इसका दृढ़ता से विरोध करता है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम