चीन-अरब देश सहयोग मंच के 10वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में कई परिणाम दस्तावेज़ पारित

2024-05-31 19:43:46

चीन-अरब देश सहयोग मंच के 10वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन का आयोजन 30 मई को पेइचिंग में हुआ। सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य और विदेश मंत्री वांग यी और मॉरिटानिया के विदेश मंत्री मोहम्मद सलेम औल्द मेरज़ौग ने संयुक्त रूप से इसकी अध्यक्षता की। अरब लीग के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों और अरब लीग के महासचिव ने इस सम्मेलन में भाग लिया। "फिलिस्तीनी मुद्दे पर चीन और अरब देशों के बीच संयुक्त वक्तव्य" जारी करने के अलावा, सम्मेलन में "चीन-अरब देश सहयोग मंच के दसवें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की पेइचिंग घोषणा" और "चीन-अरब देश सहयोग मंच 2024 से 2026 तक की कार्यवाही कार्यान्वयन योजना" को भी पारित किया गया।

"पेइचिंग घोषणा" में चीन-अरब देशों के संबंधों के स्तर को सुधारने में पहले चीन-अरब देशों के शिखर सम्मेलन द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण रणनीतिक अग्रणी भूमिका का उच्च मूल्यांकन किया गया। राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, पत्रकारिता और विकास के क्षेत्र में चीन-अरब सामूहिक संबंधों को बढ़ावा देने में पिछले दो दशकों में मंच के विभिन्न तंत्रों की भूमिका का सकारात्मक मूल्यांकन किया गया।

"कार्य कार्यान्वयन योजना" में 2024 से 2026 तक दोनों पक्षों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की जरूरतों और योजनाओं को स्पष्ट किया गया। इस बात पर जोर दिया गया कि फोरम तंत्र के निर्माण को मजबूत किया जाना चाहिए और विभिन्न क्षेत्रों में मौजूदा सहयोग तंत्र और दैनिक संपर्क तंत्र को बनाए रखा जाना चाहिए, जिसमें फोरम मंत्रिस्तरीय बैठकें, वरिष्ठ आधिकारिक बैठकें, वरिष्ठ अधिकारी-स्तरीय रणनीतिक व राजनीतिक संवाद तंत्र और अन्य क्षेत्र शामिल हैं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम