चीन और अरब लीग के बीच व्यापार में तेज वृद्धि

2024-05-30 16:11:30

इस साल चीन और अरबी देशों के बीच सहयोग मंच की स्थापना की 20वीं वर्षगांठ है। पहले चीन-अरब शिखर सम्मेलन के आयोजन से अब तक दोनों पक्षों के बीच सहयोग में व्यापक उपलब्धियां हासिल हुईं।

सीमा शुल्क विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 20 सालों में अरब लीग को चीन का आयात-निर्यात वर्ष 2004 के 3 खरब 3 अरब 81 करोड़ युआन से बढ़कर वर्ष 2023 के 28 खरब युआन तक पहुंचा, जिसकी वृद्धि दर 820.9 प्रतिशत है। इस साल के पहले चार महीनों में चीन ने अरब लीग को 9 खरब 46 अरब 17 करोड़ युआन का आयात-निर्यात किया। चीन के कुल विदेशी व्यापार मूल्य में इसका अनुपात 6.9 प्रतिशत है।

संयुक्त अरब अमीरात और इराक समेत 9 भागीदार देशों को चीन के आयात-निर्यात में इताफा दर्ज हुआ। इस साल के पहले चार महीनों में संयुक्त अरब अमीरात, इराक, ओमान, कतर और मिस्र को चीन के आयात-निर्यात में क्रमशः 14.5 प्रतिशत, 15.2 प्रतिशत, 10 प्रतिशत, 4.6 प्रतिशत और 6.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। अल्जीरिया, मोरक्को और ट्यूनीशिया को किये गये आयात-निर्यात में क्रमशः 43.4 फीसदी, 28 फीसदी और 15.8 फीसदी का बड़ा इजाफा हुआ।

आयात-निर्यात में निजी उद्यमों का अनुपात स्पष्ट रूप से बढ़ा, जो पहली बार 50 प्रतिशत अधिक रहा। इस साल के पहले चार महीनों में चीन के निजी उद्यमों ने अरब लीग को 4 खरब 97 अरब 14 करोड़ युआन का आयात-निर्यात किया, जिसकी वृद्धि दर 16.3 प्रतिशत है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम