2026 में चीन दूसरे चीन-अरब देश शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा: शी चिनफिंग

2024-05-30 20:48:58

30 मई की सुबह, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीन की राजधानी पेइचिंग के त्याओयुथाई स्टेट गेस्टहाउस में चीन-अरब देश सहयोग मंच के 10वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और मुख्य भाषण दिया।

इस दौरान राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि चीन पहले चीन-अरब देश शिखर सम्मेलन के परिणामों की कार्यान्वयन स्थिति से संतुष्ट है। चीन चीन-अरब देश शिखर सम्मेलन की रणनीतिक नेतृत्व भूमिका को पूरा करने के लिए अरब देशों के साथ काम करने और चीन-अरब संबंधों के छलांग-भरे विकास को बढ़ाना जारी रखने को तैयार है। चीन वर्ष 2026 में चीन में दूसरे चीन-अरब देश शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा। विश्वास है कि यह चीन-अरब संबंधों में एक और मील का पत्थर बन सकेगा।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम