चीन कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में अरब पक्ष के साथ सहयोग मजबूत करने का इच्छुक है: शी चिनफिंग

2024-05-30 18:18:57

30 मई की सुबह, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग के त्याओयुथाई नेशनल स्टेट गेस्टहाउस में चीन-अरब देश सहयोग मंच के 10वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और मुख्य भाषण दिया।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन जीवन और स्वास्थ्य, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, हरित और निम्न कार्बन, आधुनिक कृषि और अंतरिक्ष सूचना के क्षेत्र में अरब पक्ष के साथ 10 संयुक्त प्रयोगशालाएं बनाएगा। चीन अरब पक्ष के साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करेगा, वास्तविक अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता को संयुक्त रूप से बढ़ावा देगा, और व्यापक सहमति के साथ वैश्विक कृत्रिम बुद्धिमत्ता शासन प्रणाली के गठन को बढ़ावा देगा। साथ ही मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ान और नागरिक विमानों में सहयोग को मजबूत करने के लिए चीन और अरब पक्ष संयुक्त रूप से एक संयुक्त अंतरिक्ष मलबा अवलोकन केंद्र और एक बेइदो अनुप्रयोग सहयोग और विकास केंद्र का निर्माण करेंगे।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम