चीन ने वर्ष 2023 अमेरिका के मानवाधिकार उल्लंघन की रिपोर्ट जारी की

2024-05-29 11:02:19

चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय ने बुधवार को वर्ष 2023 अमेरिका के मानवाधिकार उल्लंघन की रिपोर्ट जारी की। इसमें तथ्यों और आंकड़ों से अमेरिका के मानवाधिकार उल्लंघन की हकीकत प्रस्तुत की गयी और अमेरिका सरकार से अमेरिका के मानवाधिकार गतिरोध तोड़ने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की गयी ताकि अमेरिकी जनता की प्रतीक्षा और अंतरराष्ट्रीय की चिंता के प्रति जवाब दिया जाए।

इस रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2023 में अमेरिका में मानवाधिकार की स्थिति निरंतर बिगड़ रही है। अमेरिका में मानवाधिकार दिन-ब-दिन दो ध्रुवीकरण की ओर बढ़ रहा है। राजनीतिक,आर्थिक व सामाजिक वर्चस्व जमाने वाले व्यक्तियों की तुलना में अधिकांश आम लोग दरकिनार हो रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका में राजनीतिक पार्टियों के संघर्ष से बंदूक नियंत्रण पर समानता नहीं बनायी जा सकती और बंदूक हिंसा गंभीर हो रही है। इसके साथ पुलिस की हिंसक गतिविधि भी बढ़ रही है।

रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका में नस्लवाद से व्यापक नुकसान हो रहा है इसके अलावा अमेरिका में आर्थिक व सामाजिक असमानता अधिक गंभीर हो रही है। अमेरिका अब तक आर्थिक ,सामाजिक व सांस्कृतिक और अधिकर अंतरराष्ट्रीय समझौते पर हस्ताक्षर करने से इंकार करता है। अमेरिका ने यूएन महिला के प्रति किसी भी तरह भेदभाव हटाने के समझौते और बाल अधिकार समझौते की मंजूरी नहीं दी है।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम