फंग लियुआन ने इक्वेटोरियल गिनी के राष्ट्रपति की पत्नी के साथ बातचीत की

2024-05-29 10:34:11

28 मई की दोपहर को राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पत्नी फंग लियुआन ने पेइचिंग में इक्वेटोरियल गिनी के राष्ट्रपति तियोदोरो ओबियांग न्गुमा म्बासोगो की पत्नी कॉन्स्टैंसिया मंगू के साथ बातचीत की।

फंग लियुआन ने कॉन्स्टैंसिया मंगू के लिए अपनी सराहना व्यक्त करते हुए कहा कि वह सामाजिक कल्याण उपक्रमों के प्रति उत्साही हैं, सक्रिय रूप से महिला उद्यमिता का समर्थन करती हैं और लंबे समय से शिक्षा,चिकित्सा और स्वास्थ्य कार्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं। फंग लियुआन ने कहा कि चीन और इक्वेटोरियल गिनी अच्छे दोस्त और साझेदार हैं। उम्मीद है कि दोनों पक्ष संयुक्त रूप से महिलाओं के अधिकारों और हितों की रक्षा और बढ़ावा देने के लिए अधिक आदान-प्रदान और सहयोग करेंगे और संयुक्त रूप से शिक्षा के स्तर में सुधार करेंगे ताकि दोनों लोगों के लाभ के लिए कार्य किये जा सकें।

कॉन्स्टैंसिया मंगू ने महिलाओं के रोजगार,युवा शिक्षा और विकलांगों के लिए सहायता को बढ़ावा देने में इक्वेटोरियल गिनी द्वारा किए गए कार्यों का परिचय दिया और इक्वेटोरियल गिनी सहित अफ्रीकी देशों में महिलाओं और बच्चों की दीर्घकालिक देखभाल और उनके स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने में योगदान के लिए चीन, विशेष रूप से फंग लियुआन की सराहना की, और चीन के साथ आदान-प्रदान और सहयोग को और मजबूत करने तथा दोनों देशों के बीच मित्रता बढ़ाने की आशा व्यक्त की।

(आशा)

रेडियो प्रोग्राम