आईएमएफ ने वर्ष 2024 चीन की आर्थिक वृद्धि का पूर्वानुमान बढ़ाकर 5 प्रतिशत किया

2024-05-29 21:31:51

29 मई को, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। आईएमएफ की प्रथम उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ ने कहा कि वर्ष 2024 और वर्ष 2025 में चीन की अर्थव्यवस्था में 5.0 प्रतिशत और 4.5 प्रतिशत की क्रमशः वृद्धि की उम्मीद है। इस अप्रैल में जारी "विश्व आर्थिक आउटलुक" के पूर्वानुमान की तुलना में, इन दो वर्षों के लिए चीनी अर्थव्यवस्था के प्रति पूर्वानुमान मूल्यों में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

उन्होंने कहा कि इसका कारण पहली तिमाही में चीन की मजबूत जीडीपी वृद्धि और हालिया नीतिगत उपाय हैं।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम