शी चिनफिंग ने भूस्खलन हादसे को लेकर पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर-जनरल को शोक संदेश भेजा

2024-05-28 16:49:24

26 मई को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पापुआ न्यू गिनी में हुई भूस्खलन दुर्घटना पर पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर-जनरल बॉब दादाए को शोक संदेश भेजा।

शोक संदेश में शी चिनफिंग ने कहा कि उन्हें इस बात की सूचना मिली की पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन की गंभीर आपदा आई है। मैंने चीन सरकार और चीनी जनता की ओर से पापुआ न्यू गिनी सरकार और लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की, और आपदा के पीड़ितों के प्रति शोक प्रकट किया। विश्वास है कि पापुआ न्यू गिनी सरकार ज़रूर जनता का नेतृत्व कर मुश्किलों को दूर करेगी।

गौरतलब है कि स्थानीय समयानुसार 24 मई को पापुआ न्यू गिनी के एंगा प्रांत में भीषण भूस्खलन हुआ। पापुआ न्यू गिनी के राष्ट्रीय आपदा केंद्र ने कहा कि भूस्खलन में 2,000 से अधिक लोग दबे हुए हैं। 27 मई को, एक प्रौद्योगिकी कंपनी ने आपदा से पहले और बाद की उपग्रह तस्वीरें जारी कीं। तुलनात्मक रूप से यह देखा जा सकता है कि भूस्खलन से स्थानीय क्षेत्र को कितना भारी नुकसान हुआ है।

पापुआ न्यू गिनी के रक्षा मंत्री के मुताबिक, भूस्खलन सुबह के समय हुआ। घटना के समय अधिकांश लोग सो रहे थे, जिससे भारी नुकसान हुआ। इसके अलावा, दुर्घटना से प्रभावित छह गांव दूरदराज के इलाकों में स्थित हैं, सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, और स्थानीय भूवैज्ञानिक स्थितियां अभी भी अस्थिर हैं, इसलिए बचाव कार्य धीमी गति से चल रहा है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम