चीन-अमेरिका के बीच समुद्री मुद्दे पर दूसरे दौर का विचार-विमर्श आयोजित

2024-05-28 10:44:10

24 मई 2024 को चीन और अमेरिका ने वीडियो काफ्सिंग के ज़रिये दूसरे दौर का समुद्री मुद्दे पर विचार-विमर्श आयोजित किया। चीन और अमेरिका के विदेश मंत्रालयों के संबंधित अधिकारियों ने इस में भाग लिया।

दोनों पक्षों ने समुद्रीय स्थिति और संबंधित मुद्दों पर रायों का आदान-प्रदान किया और संवाद बनाए रखने पर राजी हुए ताकि गलत समझ व अनुमान से बचा जा सके और समुद्री खतरे का प्रंबंधन व नियंत्रण किया जाए।

चीनी पक्ष ने बल दिया कि एक चीन सिद्धांत चीन-अमेरिका संबंध का राजनीतिक आधार है और समुद्र संबंधी वार्तालाप का महत्वपूर्ण आधार है। तथाकथित थाईवानी स्वतंत्रता थाईवानी जलडमरूमध्य की शांति व स्थिरता बर्बाद करने वाला सब से बड़ा खतरा है।

(वेइतुंग)        

 

रेडियो प्रोग्राम