डब्ल्यूएचओ में थाईवान संबंधी प्रस्ताव से इंकार करने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की प्रतिक्रिया

2024-05-28 10:42:16

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 27 मई को 77वीं विश्व स्वास्थ्य संगठन महासभा द्वारा थाईवान संबंधी प्रस्ताव से इंकार करने पर एक भाषण जारी किया।

प्रवक्ता ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लगातार 8वें साल तक तथाकथित थाईवान संबंधी प्रस्ताव से इंकार किया। डब्ल्यूएचओ में थाईवान संबंधी मुद्दे पर चीन के पक्ष को अंतरराष्ट्रीय समुदाय का व्यापक समर्थन मिला है। सौ से अधिक देशों ने खास तौर पर डब्ल्यूएचओ महानिदेशक को पत्र लिखकर चीनी पक्ष का समर्थन व्यक्त किया। इससे जाहिर है कि एक चीन सिद्धांत अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आम राय है और ऐतिहासिक रूझान है ,जिसे चुनौती नहीं दी जा सकती।

 प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय सरकार थाईवानी बंधुओं के स्वास्थ्य को बहुत महत्व देती है। एक चीन सिद्धांत के अनुरूप होने की पूर्वशर्त में थाईवान क्षेत्र के चिकित्सक और विशेषज्ञ विश्व स्वास्थ्य संगठन की संबंधित तकनीकी बैठक में भाग ले सकते हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि हम फिर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी प्रशासन को साफ बताना चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय का एक चीन सिद्धांत पर कायम रहने का रूख हिलाया नहीं जा सकता। चीन के पुनरेकीकरण का आम रूझान अपरिवर्तनीय है।

चीनी राज्य परिषद के थाईवान मामले कार्यालय के प्रवक्ता छन पिनहुआ ने सोमवार को इसके बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि एक चीन सिद्धांत पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के डटे रहने की स्थिति बदली नहीं जा सकती।

(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम