चीन और खाड़ी सहयोग समिति के देशों के उद्योग और निवेश सहयोग मंच में भाग लिया चीनी उप प्रधानमंत्री ने

2024-05-24 10:27:51

चीनी उप प्रधानमंत्री तिंग श्युएश्यांग ने 23 मई को दक्षिण-पूर्वी चीन के फूच्येन प्रांत के श्यामन में चीन और खाड़ी सहयोग समिति के देशों के उद्योग और निवेश सहयोग मंच में भाग लिया और राष्ट्रपति शी चिनफिंग का बधाई पत्र पढ़ा।

इस मौके पर तिंग श्युएश्यांग ने कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बधाई पत्र से इस मंच पर चीन का बड़ा ध्यान जाहिर हुआ। चीन और खाड़ी सहयोग समिति के देशों के बीच करीब दो हजार वर्षों का मित्रवत आवाजाही का इतिहास कायम है। दोनों पक्ष अच्छे भाई, अच्छे दोस्त और अच्छे साझेदार हैं। द्विपक्षीय संबंधों का सतत और स्वस्थ विकास हो रहा है, जो नये प्रकार के अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की आदर्श मिसाल बन गये हैं। चीन और खाड़ी सहयोग समिति के देशों के बीच व्यवहारिक सहयोग का मजबूत आधार है और विशाल संभावना भी है। जटिल अंतर्राष्ट्रीय स्थिति के सामने हमारे बीच सहयोग क्षेत्रीय स्थिरता और विकास बनाए रखने के लिए लाभदायक है, जिससे दोनों पक्षों के लोगों को बड़ा लाभ पहुंचेगा।

चीन और खाड़ी सहयोग समिति के देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए तिंग श्युएश्यांग ने चार सुझाव पेश किये। पहला, उच्च स्तरीय इंतजाम मजबूत करने से रणनीतिक जुड़ाव बढ़ाया जाएगा। दूसरा, व्यवहारिक सहयोग मजबूत करने से समान विकास बढ़ाया जाएगा। तीसरा, सेवा और गारंटी मजबूत करने से व्यापारिक वातावरण में सुधार किया जाएगा और चौथा, आपसी समर्थन मजबूत करने से लाभ का विलय बढ़ाया जाएगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम