मलेशिया के प्रथम उप प्रधानमंत्री, कंबोडिया के उप प्रधानमंत्री और ब्राज़ील के राष्ट्रपति के मुख्य विशेष सलाहकार चीन का दौरा करेंगे

2024-05-22 11:07:18

चीनी उप प्रधानमंत्री तिंग श्युएश्यांग के निमंत्रण पर मलेशिया के प्रथम उप प्रधानमंत्री और ग्रामीण व क्षेत्रीय विकास मंत्री जाहिद हामिद 22 मई से 1 जून तक चीन की राजकीय यात्रा करेंगे।

वहीं, कंबोडिया के उप प्रधानमंत्री और विदेश मामला व अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री सोक चेंदा 23 से 25 मई तक चीन का दौरा करेंगे। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 21 मई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन और कंबोडिया पारंपरिक मित्रवत पड़ोसी देश और घनिष्ठ दोस्त हैं। साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में दोनों पक्ष हमेशा सबसे आगे हैं। यात्रा के दौरान चीनी नेता सोक चेंदा से मुलाकात करेंगे और विदेश मंत्री वांग यी उनके साथ वार्ता करेंगे। आशा है कि यात्रा के जरिये नये युग में चीन-कंबोडिया साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण बढ़ाया जाएगा।

प्रवक्ता वांग वनपिन ने यह भी कहा कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी के निमंत्रण पर ब्राज़ील के राष्ट्रपति के मुख्य विशेष सलाहकार सेल्सो अमोरिम 22 से 29 मई तक चीन का दौरा करेंगे।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम