चीन पर रोक लगाने या प्रतिबंधित करने वालों को कड़ी सजा देगा चीन

2024-05-22 17:59:21

चीनी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट ने हाल ही में पूर्व अमेरिकी कांग्रेसी माइक गैलाघेर के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने के अपने फैसले की घोषणा की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 22 मई को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन पर हठपूर्वक रोक लगाने और चीन का विरोध करने वाले किसी भी व्यक्ति या किसी भी संगठन को चीन कानून के अनुसार कड़ी सज़ा देगा।

उन्होंने कहा कि गैलाघेर ने हाल के वर्षों में चीन के प्रति अपने स्वार्थ और पूर्वाग्रह के कारण, चीन से संबंधित मुद्दों पर चीन के आंतरिक मामलों में गंभीर रूप से हस्तक्षेप किया है, चीन की संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है, चीन-अमेरिका संबंधों को गंभीर रूप से बाधित और नष्ट किया है, चीन के हितों और चीन-अमेरिका के साझा हितों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है। इसका स्वभाव और प्रभाव बहुत ख़राब है।

प्रवक्ता के मुताबिक, "चीनी विदेशी प्रतिबंध-विरोधी कानून" के अनुसार, चीन ने गैलाघेर के खिलाफ जवाबी कदम उठाने का फैसला किया है, जिसमें उसके चीन में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना, चीन में उसकी संपत्ति को जब्त करना, और चीन में संगठनों एवं व्यक्तियों को उसके साथ प्रासंगिक लेनदेन और सहयोग पर प्रतिबंध लगाना आदि शामिल हैं। संबंधित ब्यौरे की घोषणा चीनी विदेश मंत्रालय के एक आदेश के माध्यम से की गई है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम