चीन फिलिस्तीनी मुद्दे पर अरब देशों की एकता की मजबूती का समर्थन करता है

2024-05-21 19:40:47

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 21 मई को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 33वीं अरब लीग शिखर सम्मेलन परिषद की बैठक फिलिस्तीन-इजरायल मुद्दे पर केंद्रित थी और "बहरीन घोषणा-पत्र" और संबंधित बयान को पारित किया गया, जिस पर चीन ने खासा ध्यान दिया है।

वांग ने कहा कि बैठक में "दो-राज्य समाधान" के कार्यान्वयन, एक अंतर्राष्ट्रीय शांति सम्मेलन बुलाने, फ़िलिस्तीनी गुटों का सुलह तक पहुँचने में समर्थन करने, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय एवं प्रभावशाली शक्तियों से अंतर्राष्ट्रीय संकटों से निपटते समय "राजनीतिक गणना" और "दोहरे मानकों" को छोड़ने का आह्वान किया गया। चीन इसका प्रशंसक है।

प्रवक्ता ने कहा कि चीन फ़िलिस्तीन मुद्दे पर अरब देशों की एकता को मजबूत करने और अधिक बड़ी भूमिका निभाने का समर्थन करता है, और अरब देशों के साथ मिलकर समन्वय और सहयोग को मजबूत करना चाहता है, ताकि फ़िलिस्तीन और इज़राइल के बीच मौजूदा तनाव को कम करने और फ़िलिस्तीन मुद्दे को "दो-राज्य समाधान" के सही रास्ते पर वापस लाने में योगदान दे सके।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम