पेरिस ओलंपिक खेलों के लिये क्वालिफिकेशन सीरीज का शांगहाई चरण पूरा

2024-05-20 10:54:28

पेरिस ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिये क्वालीफाइंग सीरीज़ का शांगहाई चरण 19 मई को समाप्त हुआ। उसी दिन, स्केटबोर्डिंग, रॉक क्लाइंबिंग, ब्रेक डांसिंग और फ्रीस्टाइल बीएमएक्स आदि चार उभरते ओलंपिक खेलों की सभी प्रतियोगिताएं समाप्त हो गईं। कुल 28 चीनी खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक में भाग लेने के लिये इन चार खेलों की क्वालीफिकेशन के लिए प्रतिस्पर्धा की।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख ने चाइना मीडिया ग्रुप के अधीनस्थ सीजीटीएन के साथ हुए साक्षात्कार में इस बार के क्वालिफिकेशन सीरीज में चीनी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले, इन उभरते खेलों में लगभग कोई भी चीनी खिलाड़ी भाग नहीं लेता था। कुछ ही वर्षों में लोगों ने देखा है कि कई चीनी खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल ओलंपिक खेलों में सफलतापूर्वक प्रवेश कर चुके हैं, बल्कि ओलंपिक पदक के प्रबल दावेदार भी बने हैं।

ब्रेक डांसिंग प्रतियोगिता में, चीनी खिलाड़ी छी श्यांगयू ने पुरुषों की स्पर्धा में रजत पदक जीता, जिससे अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में चीनी पुरुषों की ब्रेक डांस टीम के लिए एक नया रिकॉर्ड स्थापित हुआ। महिलाओं की रॉक क्लाइंबिंग डुएथलॉन में चीनी खिलाड़ी लुओ चीलू सातवें स्थान पर रहीं। महिलाओं की स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग स्पर्धा में, चीनी खिलाड़ी छ्वेई छनशी और चंग वेनहुई क्रमशः पांचवें और सातवें स्थान पर रहीं।

प्रतियोगिता आयोजन समिति के अनुसार, पेरिस ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिये क्वालीफाइंग सीरीज़ का यह चरण शांगहाई के हुआंग्फू रिवरसाइड पर आयोजित हुआ। चार दिवसीय प्रतिस्पर्धा में 45,000 से अधिक दर्शकों को आकर्षित हुआ। क्वालीफाइंग सीरीज़ का अगला चरण 20 से 23 जून तक बुडापेस्ट में आयोजित होगा।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम