ईरानी राष्ट्रपति की हेलीकॉप्टर घटना पर चीन का रुख

2024-05-20 10:50:09

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर की हाल में "हार्ड लैंडिंग घटना" हुई। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 20 मई को कहा कि चीन इस पर बहुत चिंतित है। आशा है कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित होंगे।

प्रवक्ता ने कहा कि चीन संबंधित घटना पर कड़ी नज़र रखेगा और राहत और बचाव कार्यों में ईरान को सभी ज़रूरी समर्थन और सहायता देगा।

बताया जाता है कि ईरान के राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और अन्य लोगों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर 19 मई को दोपहर बाद पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के वरज़ागन क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। खराब मौसम और वातावरण के बावजूद राहत दल सक्रियता से घटना स्थल में खोज और बचाव कार्य कर रहा है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम