सैन्य निर्यात पर हमेशा सावधान और जिम्मेदार रूख अपनाता है चीन:चीनी विदेश मंत्रालय

2024-05-16 18:18:58

अमेरिका द्वारा चीन पर रूस को हथियार बनाने की सामग्री निर्यातित करने का आरोप लगाने के प्रति चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 16 मई को हुई नियमित प्रेस वार्ता में कहा कि चीन अमेरिका द्वारा इस कार्य के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराना स्वीकार नहीं करता।

उन्होंने कहा कि चीन सैन्य निर्यात पर हमेशा सावधान और जिम्मेदार रूख अपनाता है और सैन्य व नागरिक दोहरे प्रयोग वाली सामग्री का सख्त प्रबंधन व नियंत्रण करता है,जिसमें नागरिक ड्रोन का निर्यात शामिल है। अमेरिका एक तरफ यूक्रेन को अभूतपूर्व सैन्य सहायता प्रदान करता है और दूसरी तरफ चीन-रूस सामान्य व्यापार पर अकारण आरोप लगाता है। यह दोहरा मापदंड,घमंड और अत्यंत गैर जिम्मेदार है।

उन्होंने बल दिया कि चीन हमेशा शांति बढ़ाने में जुटा हुआ है। चीन अपने न्याययुक्त हितों की डटकर सुरक्षा करता है।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम