सुधार व खुलापन गहराने को शी चिनफिंग ने जारी किया एक अहम आलेख

2024-05-15 16:24:24

16 मई को प्रकाशित होने वाले सीपीसी केंद्रीय कमेटी की पत्रिका छ्योशी के नये अंक में सुधार और खुलापन गहराने पर सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव और राष्ट्रपति शी चिनफिंग का एक अहम आलेख जारी किया जाएगा,जिसका शीर्षक“चौतरफा तौर पर सुधार और खुलेपन गहराकर चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण में मजबूत शक्ति डाली जाए” है।

इस आलेख में बल दिया गया कि सुधार और खुलापन चीन के लिए बड़े कदम से युग के साथ चलने का अहम उपाय है और चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण की सफलता व विफलता तय करने वाली कुंजी भी है।18वीं सीपीसी कांग्रेस के तीसरे अधिवेशन से सुधार गहराने में महान ऐतिसाहिक उपलब्धियां हासिल की गयी हैं ।

इस आलेख में कहा गया कि चीनी विशेषता वाले समाजवाद पर कायम रहकर उसका विकास करने में सामाजिक उत्पादक शक्ति के विकास के अनुरूप निरंतर उत्पादक संबंध का समायोजन करना है और आर्थिक आधार के विकास के अनुरूप होकर निरंतर अधिरचना का सुधार करना है।

इस आलेख में कहा गया कि चीनी आधुनिकीकरण बढ़ाने के लिए चौतरफा तौर पर सुधार और खुलेपन को और आगे बढ़ाना है ताकि सामाजिक उत्पादक शक्ति का निरंतर विकास हो और सामजिक जीवंत शक्ति निरंतर मजबूत हो।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम