चीन और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों का पांचवां रणनीतिक वार्तालाप आयोजित

2024-05-15 18:24:00

15 मई को चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पेइचिंग में पाकिस्तान के उप प्रधान मंत्री व विदेश मंत्री इशाक डार के साथ पांचवां चीन-पाक विदेश मंत्रियों का रणनीतिक वार्तालाप आयोजित किया। वांग यी ने कहा कि चीन का विश्वास है कि नयी सरकार के नेतृत्व में पाकिस्तान नये चरण में प्रवेश करेगा,जिसमें राजनीतिक एकता हो ,सामाजिक स्थिरता हो ,सुरक्षा नियंत्रण में हो और सतत् विकास हो। चीन पाकिस्तान के साथ पारस्परिक समर्थन देकर एक साथ चीन-पाक हर मौसम में रणनीतिक साझेदारी नयी मंजिल पर पहुंचाएगा।

 ध्यान रहे पद संभालने के बाद चीन डार की पहली विदेश यात्रा का गंतव्य है।

वांग यी ने वार्ता में कहा कि चीन पाकिस्तान के साथ शक्ति जुटाकर चीन-पाक आर्थिक गलियारे के उन्नत संस्करण का निर्माण बढ़ाने को तैयार है। दोनों पक्षों को व्यावहारिक सहयोग बनाए रखकर मिलकर वृद्धि का गलियारा,जन कल्याण गलियारा,हरित गलियारा,खुला गलियारा निर्मित करना चाहिए।

वांग यी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ सहयोग गहराने पर चीन की प्रतिबद्धता सुदृढ़ है। उम्मीद है कि पाकिस्तान अपने देश में चीनी कर्मचारियों ,परियोजाओं और संस्थाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेगा।

डार ने कहा कि चीन के साथ संबंध पाकिस्तान की कूटनीति का आधार है। पाकिस्तान चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों का व्यावहारिक सहयोग बढ़ाने की उम्मीद करता है। पाकिस्तान आतंकवादी शक्ति पर डटकर प्रहार करेगा और वहां स्थित चीनी कर्मचारियों और संस्थाओं की सुरक्षा की गारंटी करने की पूरी कोशिश करेगा।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम