ब्रिटेन द्वारा संबंधित चीनी नागरिकों की गिरफ्तारी और अभियोजन पर चिंतित चीनी विदेश मंत्रालय

2024-05-14 17:21:00

14 मई को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में ब्लूमबर्ग के रिपोर्टर ने सवाल पूछा कि खबर के अनुसार ब्रिटिश सरकार ने हाल ही में हांगकांग से संबंधित तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उन पर जासूसी का आरोप लगाया। क्या चीन अधिक जानकारी प्रदान कर सकता है?

   चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन ब्रिटेन द्वारा संबंधित चीनी नागरिकों की गिरफ्तारी और अभियोजन पर गंभीर रूप से चिंतित है, चीन ब्रिटेन से ब्रिटेन में चीनी नागरिकों के वैध अधिकारों और हितों की प्रभावी ढंग से रक्षा करने का आग्रह करता है।

   चीनी प्रवक्ता ने कहा कि कुछ समय से ब्रिटेन तथाकथित "चीनी जासूसी मामले" और "चीनी साइबर हमलों" को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है। ये आरोप पूरी तरह से निराधार और दुर्भावनापूर्ण और अस्वीकार्य हैं। चीन न्याय और राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में राजनीतिक हेर-फेर के इस घृणित व्यवहार का दृढ़ता से विरोध करता है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम