द्विपक्षीय संबंध में चीन और रूस के राजाध्यक्षों की कूटनीति की रणनीतिक और मार्गदर्शक भूमिका को बहुत महत्व देता है चीन: चीनी विदेश मंत्रालय

2024-05-13 19:02:31

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 13 मई को नियमित प्रेस वार्ता में बताया कि वर्तमान वर्ष चीन और रूस के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ है। चीन द्विपक्षीय संबंध में चीन और रूस के राजाध्यक्षों की कूटनीति की रणनीतिक और मार्गदर्शक भूमिका को बहुत महत्व देता है। दोनों राजाध्यक्ष सहमत हुए हैं कि वे घनिष्ठ आवाजाही बनाए रखकर चीन-रूस संबंध के सुचारू विकास को सुनिश्चित करने पर सहमत हैं।

एक संवाददाता से पुतिन की चीन यात्रा की पुष्टि के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में वांग वनपिन ने यह बात की ।

(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम