जनवरी से अप्रैल तक चीन और यूरोप के बीच दौड़ीं 6,184 मालगाड़ियाँ

2024-05-13 18:25:39

चीन राज्य रेलवे समूह कंपनी लिमिटेड से मिली खबर के अनुसार इस साल जनवरी से अप्रैल तक, चीन-यूरोप के बीच 6,184 मालगाड़ियों ने यात्राएँ कीं, 6 लाख 75 हजार टीईयू माल पहुँचाया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से क्रमशः 10% और 11% की वृद्धि है। इस वर्ष के अप्रैल के अंत तक, चीन-यूरोप मालगाड़ियों ने 89 हजार से अधिक ट्रेनें संचालित की हैं, जो 25 यूरोपीय देशों के 223 शहरों तक पहुंची हैं।

  चीन राज्य रेलवे समूह कंपनी लिमिटेड के माल ढुलाई विभाग के प्रधान ने कहा कि इस वर्ष से चीन राज्य रेलवे समूह कंपनी लिमिटेड ने चीन-यूरोप मालगाड़ियों के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देने के लिए घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग तंत्र की भूमिका निभाई है। पहला, चैनल क्षमताओं का विस्तार किया जा रहा है। दूसरा, परिवहन दक्षता में वृद्धि जारी रही है। तीसरा, सेवा की गुणवत्ता उन्नत की जा रही है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम