चीन ने थाईवान को इस साल की विश्व स्वास्थ्य सभा में भाग लेने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया: चीनी विदेश मंत्रालय

2024-05-13 18:21:37

चीन ने थाईवान को इस साल की विश्व स्वास्थ्य सभा में भाग लेने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया। यह निर्णय न केवल एक-चीन सिद्धांत की रक्षा के लिए है, बल्कि संयुक्त राष्ट्र महासभा और विश्व स्वास्थ्य सभा के संबंधित प्रस्तावों की गंभीरता और अधिकार की रक्षा के लिए भी है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 13 मई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

   चीनी प्रवक्ता ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित अंतरराष्ट्रीय संगठनों की कार्यवाहियों में थाईवान की भागीदारी पर चीन का रुख सुसंगत और स्पष्ट है, यानी इसे एक-चीन सिद्धांत के अनुसार संभाला जाना चाहिए। यह संयुक्त राष्ट्र महासभा के नंबर 2758 प्रस्ताव और विश्व स्वास्थ्य सभा के 25.1 प्रस्ताव द्वारा पुष्टि किया गया मूल सिद्धांत भी है।

   चीनी प्रवक्ता ने कहा कि एक-चीन सिद्धांत अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की आकांक्षा और वर्तमान की सामान्य प्रवृत्ति है। इस साल की विश्व स्वास्थ्य सभा में थाईवान को भाग लेने की अनुमति नहीं देने के चीन के फैसले को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से व्यापक समझ और समर्थन मिला है। एक-चीन सिद्धांत को चुनौती देने का कोई भविष्य नहीं है। "थाईवान कार्ड" खेलने और "थाईवान के उपयोग से चीन को नियंत्रित करने" के किसी भी प्रयास को केवल अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के कड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा और उसका विफल होना तय है। 

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम