शी के परिवार की परंपरा

2024-05-12 16:56:07

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का जन्म मई 1953 में एक क्रांतिकारी परिवार में हुआ था। उनके माता-पिता पारिवारिक शिक्षा व परंपरा को बड़ा महत्व देते थे ।उनकी माता छी शिन ने कहा था कि बच्चों का विकास करने के बारे में माता-पिता को सबसे अधिक चिंता होती है। अगर बच्चों को समस्या हुई ,तो माता पिता अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते ।

बचपन में शी चिनफिंग अपने छोटे भाई के साथ अकसर पुराने कपड़े व जूते पहनते थे ,जिनका प्रयोग बड़ी बहनों ने किया था ।करीब 16 वर्ष की आयु में शी चिनफिंग पेइचिंग से शैनशी प्रांत के उत्तर में एक छोटे गांव जा रहे थे ।छी शिन ने अपने हाथों से शी के लिए बिस्तर तैयार किया । वहां उन्होंने लगभग सात साल तक जीवन बिताया ।

जब शी चिनफिंग ने नेतृत्वकारी पद संभाला ,माता छी शिन ने अपने परिवार की बैठक बुलायी और अन्य बेटों व बेटियों से शी के कार्य क्षेत्र में बिजनेस न करने को कहा ।उन्होंने शी चिनफिंग को बताया कि अगर तुम अपने काम को बखूबी अंजाम देते हो ,तो वह माता-पिता के लिए सबसे बड़ी भक्ति है ।


पारिवारिक शिक्षा और परंपरा के प्रभाव से शी चिनफिंग का जीवन बहुत सरल है और वे खानपान व कपड़े पर अधिक ध्यान नहीं देते ।उन्होंने कहा था कि मेहनत और किफायत की परंपरा होनी चाहिए।

 

अपने माता-पिता की तरह शी अपने परिवार वालों के प्रति सख्ती बरतते हैं ।नेतृत्वकारी पद संभालने के बाद उन्होंने कई बार परिजनों और दोस्तों को चेतावनी दी कि मेरे कार्य क्षेत्र में आप लोग कोई भी बिजनेस गतिविधि नहीं कर सकते और मेरे नाम पर कोई बात नहीं कर सकते ।शी चिनफिंग और उनकी पत्नी फंग लीयुआंग ने अपनी बेटी को मिंगत्से नाम दिया ।इसका मतलब है कि साफ होना और समाज के लिए लाभकारी होना ।

शी ने अपने माता-पिता से सीखकर शक्ति जुटायी और जन सेवा में जुटे हैं ।सीपीसी केंद्रीय के महासचिव बनने के बाद उन्होंने विभिन्न स्तरों के कार्यकर्ताओं से गांव जाकर गरीबी उन्मूलन अभियान चलाने को कहा । उनके नेतृत्व में चीन ने गरीबी उन्मूलन में एक करिश्मा रचा ।

शी अकसर कहते हैं कि चाहे युग में कितना भी बड़ा बदलाव क्यों न आए,चाहे जीवन में कितना भी परिवर्तन क्यों न हो ,हमें पारिवारिक निर्माण को महत्व देना है ।हमें परिवार ,पारिवारिक शिक्षा और पारिवारिक परंपरा को महत्व देना है । (वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम