चीन की सबसे गहरी समुद्र तल सुरंग को 100 मीटर नीचे ढालकर बन रही है सुरंग

2024-05-12 16:40:58

चीन रेलवे निर्माण निगम के अनुसार, चीन की स्वतंत्र रूप से विकसित पनडुब्बी सुरंग ढाल मशीन "शनच्यांग नंबर 1" शनच्यांग रेलवे के पर्ल रिवर माउथ टनल के निर्माण के लिए जिम्मेदार है। इसमें अब तक समुद्र तल से 100 मीटर की गहराई तक सफलतापूर्वक खुदाई की जा चुकी है।

" शनच्यांग नंबर 1" शील्ड मशीन की कुल लंबाई 130 मीटर, कुल वजन 3,800 टन और उत्खनन व्यास 13.42 मीटर है। पर्ल रिवर माउथ टनल शनचन-च्यांगमेन रेलवे की एक प्रमुख नियंत्रण परियोजना है, जिसकी कुल लंबाई 13.69 किलोमीटर है। सुरंग के ढाल खंड का सबसे गहरा हिस्सा समुद्र के नीचे 106 मीटर है, जो इसे चीन की सबसे गहरी समुद्री सुरंग बनाता है। फिलहाल शील्ड मशीन कुल 3,320 मीटर लंबी सुरंग खोद चुकी है।

(आशा)

 

रेडियो प्रोग्राम