शी चिनफिंग और विक्टर ओर्बन ने एक साथ संवाददाताओं से मुलाकात की

2024-05-10 04:29:24

स्थानीय समयानुसार 9 मई को दोपहर के बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बुडापेस्ट के प्रधानमंत्री भवन में हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन के साथ वार्ता के बाद एक साथ संवाददाताओं से मुलाकात की।

शी चिनफिंग ने कहा कि इस वर्ष चीन और हंगरी के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ है। 75 वर्षों में दोनों पक्षों ने हमेशा आपसी सम्मान, समान व्यवहार और पारस्परिक लाभ और समान-जीत के सिद्धांतों का पालन किया है, और द्विपक्षीय संबंधों को सही दिशा में आगे बढ़ाया है और इतिहास में सबसे अच्छे दौर में प्रवेश किया है। मैंने प्रधानमंत्री ओर्बन के साथ सौहार्दपूर्ण, मैत्रीपूर्ण और सार्थक बातचीत की। हमने नये युग में चीन-हंगरी संबंधों के विकास तथा समान रुचि वाले मामलों पर गहन रूप से विचार-विमर्श किया, और आम सहमतियां प्राप्त कीं। साथ ही हमने सिलसिलेवार महत्वपूर्ण द्विपक्षीय सहयोग दस्तावेजों के आदान-प्रदान को देखा। मुझे दोनों देशों के बीच संबंधों के विकास की संभावनाओं पर पूरा भरोसा है।

ओर्बन ने कहा कि हंगरी और चीन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति शी चिनफिंग की हंगरी की राजकीय यात्रा का हार्दिक स्वागत है। हंगरी और चीन के बीच गहरी मित्रता और स्थिर संबंध हैं। हंगरी एक-चीन सिद्धांत का पालन करता है। दोनों पक्ष एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और समर्थन करते हैं, और पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग से लोगों को लाभ हुआ है। हंगरी के कठिन समय के दौरान बहुमूल्य सहायता प्रदान करने के लिए चीन को धन्यवाद। बहुध्रुवीय दुनिया में चीन एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक शक्ति है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम